TRENDING TAGS :
Temple Run 1 की अपार सफलता के बाद राहुल 24 को पोरबंदर जाएंगे
गांधीनगर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से गुजरात के दो दिन दौर पर जा रहे हैं। इस बार उनकी यात्रा पोरबंदर से आरंभ होगी जोकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म स्थान है। मछुवारों से मिलने और स्थानीय मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद राहुल का अहमदबाद में दलित केंद्र आने और हेल्थ प्रोफेशनल्स से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है। वे दाहोद जिले में अरावली व महीसागर भी जाएंगे। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है। शनिवार को दिल्ली रवाना होने के पहले वे कुछ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
ये भी देखें: गुजरात : सीएम ने ध्वज लेने से किया इंकार अब राहुल करेंगे स्वीकार
वहीं कांग्रेस ने गुरुवार कहा कि निर्वाचन आयोग को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास)के नेता हार्दिक पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करनी चाहिए। हार्दिक पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन पर उन्हें उस समय 1200 करोड़ रुपये की पेशकश करने का आरोप लगाया था जब वह जेल में थे।
पार्टी ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पैसे और शारीरिक शक्ति के माध्यम से राजनीतिक समर्थन खरीदने के लिए 'जमकर खरीदारी' कर रही है। पार्टी का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो, 'कभी भी बेहद साधरण मुद्दों पर बोलने का अवसर नहीं गंवाते हैं, उन्हें अब बोलना चाहिए'।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


