Gujarat Road Accident: गुजरात में बस और ऑटोरिक्शा के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगों की हुई मौत

Gujarat Road Accident: गुजरात के पाटन जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

Gausiya Bano
Published on: 17 April 2025 4:10 PM IST
Jalaun News
X

 दो बाईकों की टक्कर में अधेड़ की मौत, तीन घायल ( Social Media)

Gujarat Road Accident: गुजरात के पाटन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां आज 17 अप्रैल को राज्य परिवहन की एक बस और ऑटोरिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामी गांव के पास सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

पाटन जिले के पुलिस के मुताबिक, राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से कच्छ की तरफ से आ रही थी, जबकि ऑटोरिक्शा उसके सामने से आ रहा था। इस दौरान दोनों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटोरिक्शा के अलग-अलग हिस्से काफी दूर तक गए और कुछ बस के नीचे फंस गए। इस दुर्घटना से ऑटोरिक्शा चालक समेत उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया सड़क दुर्घटना का कारण

इस मामले में पुलिस अधीक्षक वीके नई ने बताया कि बस और ऑटोरिक्शा के बीच की टक्कर काफी खतरनाक थी। इस हादसे में ऑटोरिक्शा के चिथड़े उड़ गए। उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल की स्थिति को देखकर लगता है कि बस चालक ने ऑटोरिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस और ऑटोरिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राधनपुर के विधायक और बीजेपी नेता लविंगजी ठाकोर भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ऑटोरिक्शा में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत की जानकारी दी है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story