TRENDING TAGS :
Haryana Election Result : 'जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया', हार के बाद बोलीं पूर्व सीएम मायावती
Haryana Election Result : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
बसपा सुप्रीमो मायावती (Pic - Social Media)
Haryana Election Result : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दमदारी से चुनाव लड़ने के लिए सभी का आभार और आश्वस्त करती हूं कि मेहनत बेकार नहीं जाएगी। बता दें कि हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी ने इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका खाता तक नहीं खुल सका है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, हरियाणा विधानसभा आमचुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा, किन्तु आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।
जातिवादी मानसिकता को बदलना होगा
उन्होंने कहा कि जबकि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह खास सलाह।
हमें निराश नहीं होना, नया रास्ता निकलेगा
उन्होंने आगे लिखा, बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए सभी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ व आश्वस्त करती हूँ कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है। नया रास्ता निकलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!