लो कर लो बात ! डॉक्टर ने नाक के बदले हर्निया का ऑपरेशन कर दिया

यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब दानिश के माता-पिता ने देखा कि नाक की नली में बढ़े मांस की जगह उसके पेट का ऑपरेशन हुआ है।

SK Gautam
Published on: 22 May 2019 10:45 PM IST
लो कर लो बात ! डॉक्टर ने नाक के बदले हर्निया का ऑपरेशन कर दिया
X

मंजेरी (केरल): केरल के मल्लापुरम जिले में एक डॉक्टर ने एक बच्चे के नाक का ऑपरेशन करने के बदले हर्निया का ऑपरेशन कर दिया। दो मरीजों के नामों को लेकर हुई गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ।

सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद दानिश नाम के लड़के का ऑपरेशन मंजेरी शहर में एक चिकित्सा कॉलेज में हुआ।

यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब दानिश के माता-पिता ने देखा कि नाक की नली में बढ़े मांस की जगह उसके पेट का ऑपरेशन हुआ है।

ये भी देखें : पुलिस हिरासत में ‘पिटाई’ से मौत मामले में मानवाधिकार आयोग का उप्र DGP को नोटिस

अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अस्पताल में धनुष नाम का एक मरीज था जिसका हर्निया का ऑपरेशन होना था और यह गलती दोनों नामों के एक जैसा होने की वजह से हुई है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने जांच के आदेश दे दिए हैं और डॉक्टर ए सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी देखें : केन्द्र में प्रसपा के बिना नहीं बनेगी कोई भी सरकार-शिवपाल

मंत्री ने कहा, ‘‘ अस्पताल के कर्मचारी की गलती से मरीज को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।’’

इस घटना को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक मामला दर्ज कर लिया है।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!