हिमाचल चुनाव 2017: युवाओं का वोट तो चाहिए, लेकिन टिकट नहीं देंगे

Rishi
Published on: 22 Oct 2017 7:36 PM IST
हिमाचल चुनाव 2017: युवाओं का वोट तो चाहिए, लेकिन टिकट नहीं देंगे
X

शिमला : चुनाव चाहे किसी भी राज्य में हों या फिर लोकसभा के राजनीति करने वालों के लिए युवा सॉफ्ट टारगेट होते हैं हाल के संपन्न हुए विधानसभा चुनावों पर नजर डालने पर पता चलता है की सियासी दल युवाओं को लुभाने का भरसक प्रयास करते हैं चुनावी सभा में जवानी जिंदाबाद के नारे लगते हैं, लेकिन जब टिकट देने की बारी आती है तो इन्हें मिलता है ठेंगा। यही सब हिमाचल में भी देखने को मिल रहा है।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव 2017: सऊदी अरब से चुनाव लड़ने आया है अरबपति

हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस युवाओं को लुभाने के लिए बयानों का तो सहारा ले रही है लेकिन चुनाव में दोनों दलों ने कुल जमा 8 युवा उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने 60-70 के पेटे वाले नेताओं पर ही विश्वास जताया है।

युवा मतदाताओं की बात करें तो हिमाचल में इनकी संख्या 43 प्रतिशत है। बीजेपी और कांग्रेस को इनके वोट तो चाहिए लेकिन टिकट नहीं देंगे।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव 2017: जानिए क्या है, जो पहली बार होने वाला है

ये है युवाओं का दम

राज्य में 43.27 प्रतिशत मतदाता 18-39 साल का हैं। जबकि कुल वोटर्स 49,05,677 हैं इनमें से 24,96,967 वोटर युवा हैं। 18 से 19 साल के 2.12 प्रतिशत, 20 से 29 के 19.19 प्रतिशत, 30 से 39 के 21.96 प्रतिशत वोटर हैं।

बीजेपी के युवा उम्मीदवार

रोहड़ू से शशि बाला 35, बंजार से सुरेंद्र शौरी 37, चुराह से हंसराज 34, नाचन से विनोद कुमार 36

कांग्रेस के युवा उम्मीदवार

जयसिंहपुर से यादविंद्र गोमा 31, बंजार से आदित्य विक्रम 32, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी 38, रेणुका से विनय कुमार 39

कांग्रेस के 11 उम्मीदवार 70 के पार

घोषित 59 प्रत्याशियों की सूची में 11 उम्मीदवारों की उम्र 70 पार है। इनमें वीरभद्र सिंह 83, धनीराम शांडिल 77, मनसा राम 76, सुजान सिंह पठानिया 75, विप्लव ठाकुर 74, चंद्र कुमार 73, कौल सिंह ठाकुर 72, गंगूराम मुसाफिर 72, सुरेंद्र भारद्वाज 71, किशोरी लाल 70 और ठाकुर सिंह भरमौरी 70

कांग्रेस के 12 उम्मीदवार 60 के पार

कुलदीप कुमार 68, हरभजन सिंह भज्जी 67, रामलाल ठाकुर 66, बीरू राम 64, जीएस बाली 63, नंदलाल 63, कमल किशोर 63, जगजीवन पाल 62, आशा कुमारी 62, किरनेश जंग 61, जगत सिंह नेगी 60, कुलदीप सिंह 60

बीजेपी में 2 उम्मीदवार 70 पार, 15 उम्मीदवार 60 के पार

प्रेम कुमार धूमल 73, कर्नल इंद्र सिंह 70, महेश्वर सिंह 68, महेंद्र सिंह ठाकुर 67, बलदेव शर्मा 67, गुलाब सिंह ठाकुर 66, किशन कपूर 66, नरेंद्र बरागटा 65, रमेश धवाला 65, पवन नैय्यर 65, सुरेश भारद्वाज 64, जयराम ठाकुर 62, रविंद्र सिंह रवि 62, प्रेम सिंह द्रैक 62, जेआर कटवाल 61, अनिल शर्मा 61, राजीव बिंदल 61

आयु मतदाता प्रतिशत

18-19 110039 2.12

20-29 997218 19.19

30-39 1140901 21.96

40-49 1081903 20.82

50-59 752449 14.48

60-69 475266 9.15

70-79 243641 4.69

80 * 104260 2.01

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!