TRENDING TAGS :
हिमाचल चुनाव : जो कभी हमकदम थे, आज वो गैरों के हम प्याला हो गए
शिमला : इस विधानसभा चुनाव में नेताओं को विरोधियों के साथ ही अपनों से भी जंग लड़नी पड़ रही है। जो कभी हमकदम थे, आज वो गैरों के हम प्याला हो गए। ये सिर्फ किसी एक नेता का दर्द नहीं है। बल्कि कांग्रेस बीजेपी दोनों के कद्दावर नेता अपनी राजनैतिक जमीन अपनों से सी बचाने की जुगत में लगे हैं। शिमला ग्रामीण, सुजानपुर और नगरोटा बगवां में अपने ही रास्ता रोकने के लिए अड़े हुए हैं।
ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : यहां महज 4 प्रतिशत मतों के अंतर से बनती-बिगड़ती रहीं सरकारें
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के करीबी रहे राजेंद्र राणा अब उनके ही खिलाफ सुजानपुर विधानसभा में ताल ठोक रहे हैं। जब सूबे में बीजेपी सरकार थी उस समय राजेंद्र राणा सीएम प्रेम कुमार धूमल के मीडिया सलाहकार थे। पूर्व क्या वर्तमान सीएम वीरभद्र सिंह के भी करीबी प्रमोद शर्मा बीजेपी के टिकट पर उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ मैदान में हैं।
नगरोटा बगवां में परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी जीएस बाली के करीबी अरुण कुमार उनके ही खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
ये भी देखें:हिमाचल चुनाव 2017 : राहुल संग सोनिया करेंगी प्रचार, देखें स्टार लिस्ट
शिमला ग्रामीण सीट से बीजेपी ने जिन प्रमोद शर्मा को मैदान में उतारा है, वो हाल तक कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते रहे हैं। एक समय सीएम वीरभद्र सिंह प्रमोद शर्मा को टिकट देने के लिए पार्टी पर दवाब भी बना रहे थे। लेकिन अब शर्मा उनके ही बेटे के खिलाफ चुनावी दंगल में उतर आए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!