TRENDING TAGS :
गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी से हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एक आतंकी 2017 से पहले कश्मीर पुलिस में थे। उसके बाद वह हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर के संपर्क में आए और आतंकी बन गए। आतंकी का नाम किफायतुल्लाह बुखारी है और दूसरा आतंकी अभी नाबालिग है।
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही आतंकी गतिविधियों पर दिल्ली पुलिस नजर बनाई हुई है। सुरक्षा ऐजेंसियां इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शोपिया पुलिस के साथ मिलकर आज हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एक आतंकी 2017 से पहले कश्मीर पुलिस में थे। उसके बाद वह हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर के संपर्क में आए और आतंकी बन गए। आतंकी का नाम किफायतुल्लाह बुखारी है और दूसरा आतंकी अभी नाबालिग है।
ये भी पढ़ें— हनीट्रैप के जाल में फंसा सेना का जवान, हुआ गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में लगी हुई है जो आईएसआईएस और हिजमुल मुजाहिद्दीन के आतंकी है। यह लोग नार्थ इंडिया और दिल्ली में वारदात करने की प्लानिंग जम्मू कश्मीर में कर रहे है। गिरफ्तार दोनों आतंकी के पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस मिले है।
इसके पहले भी दिल्ली से गिरफ्तार हो चुके हैं कई आतंकी
बता दें कि इससे पहले 6 सितंबर 2018 को दो आतंकी परवेश राशिद और जमसीद को लाल किले के पास से गिरफ्तार किया गया था और 24 नवम्बर 2018 को तीन आतंकी ताहिर, हरीस और आसिफ को स्पेशल सेल की जा जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर में ग्रनेड के साथ गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें— सपा-बसपा गठबंधन से हताश बीजेपी नेता खोज रहे है नया ठिकाना: अखिलेश यादव
युवती ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
बता दें कि आज यहां अति सुरक्षित इंडिया गेट इलाके में अमर जवान ज्योति के पास सुबह 35 वर्षीय हंगामा करने लगी। वह अमन जवान ज्योति की तरफ बढ़ने लगी तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका। इस पर वह नाराज हो गई और उसने हंगामा शुरू कर दिया। वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी और उसने चप्पल फेंकने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती मानसिेक रूप से बीमार है।
ये भी पढ़ें— PM का विपक्ष पर निशाना, कहा- अगर सरकार काम नहीं कर रही तो गठबंधन क्यों?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!