TRENDING TAGS :
जल्द निपटा लें काम, नवंबर में करीब 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
लखनऊ : नवंबर में बैंक करीब 15 दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल की वजह से बैंकों में लंबी छुट्टी हो सकती हैं। इसके साथ ही नवंबर के आरंभ में ही दिवाली है।
ये भी देखें : पीएम मोदी बोले- अगर न होते सरदार पटेल तो सोमनाथ के लिए लेना पड़ता वीजा
ये भी देखें : ICS को IAS में बदल सरदार पटेल ने राजभक्ति से देशभक्ति की ओर मोड़ा
ये भी देखें : सरदार पटेल का वो किस्सा जिसने जवाहर को मौका दिया PM बनने का
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 4 नवंबर को रविवार, 7 को दिवाली, 8 को गोवर्धन पूजा के चलते बैंक बंद हैं।
वहीँ 10 को दूसरा शनिवार, 11 को रविवार तो बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 21 को मिलादुन्नबी, 23 को गुरुनानक देव जयंती। 24 व 25 को फिर आएगा चौथा शनिवार और रविवार। 26 से 30 नवंबर तक बैंककर्मी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर रहने वाले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!