TRENDING TAGS :
उम्मीद है जल्द खत्म होगा... भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान
India Pakistan News: भारत- पाकिस्तान के नाजुक रिश्ते के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान सामने आया है।
India Pakistan News
India- Pakistan News: भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया है। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब दे रही है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस मामले में कोई मदद कर सकते हैं, तो इसके लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा यह विवाद अब थम जाए।
ट्रंप ने कहा कि उनकी अमेरिका की ओर से दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं और वह भारत-पाकिस्तान दोनों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि यह तनाव अब खत्म हो। अगर मैं इसमें कुछ मदद कर सकता हूं, तो जरूर करूंगा। दोनों देश काफी समय से लड़ रहे हैं, और मैं उन्हें अब रुकते हुए देखना चाहता हूं।"
उम्मीद है पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं करेगा- डोनाल्ड ट्रम्प
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए करारा जवाब दिया है, और अब उम्मीद की जा सकती है कि पाकिस्तान कोई नई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष दशकों पुराना है, और अगर इतिहास में झांकें तो ये विवाद काफी समय से चला आ रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने इस पूरी स्थिति के बारे में तब सुना जब वे ओवल ऑफिस के दरवाजे पर थे। उन्हें उम्मीद है कि दुश्मनी जल्दी खत्म हो जाएगी और हालात सामान्य होंगे।
बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोनों देशों को कोई संदेश देना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मेरा बस यही कहना है कि मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा।" वैसे ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण हैं और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



