TRENDING TAGS :
शिरडी मंदिर में उभरा साईं बाबा का चित्र, दो दिन से बंद नहीं हुए कपाट
लखनऊ: शिरडी के प्रसिद्ध मंदिर में साईं बाबा के दिखने के बाद से वहां पर भीड़ बढ़ गई है। मंदिर में पिछले दो दिनों से भक्तों की इतनी भीड़ है कि मंदिर के कपाट बंद नहीं किए जा सके हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर की एक दीवार पर साईं बाबा का चित्र उभर आया है। जिसके बाद से भक्तों का लगातार आना जारी है। लोगों का दावा है कि मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की तस्वीर उभर आई है। जैसे ही यह अफवाह फैली, लोग वहां पहुंचने लगे।
ये भी देखें : ये है इंडिया! यहां रेपिस्ट आसाराम, नारायण साईं और MSG बन आते रहेंगे
ये है पूरा मामला
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में प्रसिद्ध साईं बाबा का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में हर रोज देश-विदेश से तकरीबन 25 हजार श्रद्धालु आते हैं। बुधवार रात को यह अफवाह फैली कि मंदिर की एक दीवार पर साईं बाबा का चेहरा उभर आया है। इसके बाद से श्रद्धालु वहां पहुंचने लगे। कुछ श्रद्धालु तो भावुक होकर रोने भी लगे।
बुधवार के बाद गुरुवार और शुक्रवार को भी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जमा हैं, जिससे मंदिर का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। लोग दर्शन करने के साथ ही तस्वीरें और विडियो भी बना रहे हैं।
बता दें कि शिरडी में साईं बाबा के भक्तों की विशाल जनसंख्या है। यहां साईं बाबा की मूर्ति सोने के सिंहासन पर स्थापित है। यह मंदिर 200 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
इतने साल की उम्र में शिरडी पहुंचे थे साईं बाबा
बताया जाता है कि 1838 में महाराष्ट्र के पथरी में साईं बाबा का जन्म हुआ था, जिन्हें लोग भगवान का अवतार मानते थे। बताते हैं कि 16साल की उम्र में साईं बाबा शिरडी पहुंचे थे और कई साल तक तप किया था। उनके चमत्कारों की वजह से लोग उन्हें संत मानने लगे। साईं बाबा के भक्तों का उन पर अटूट विश्वास है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!