TRENDING TAGS :
Good News: आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी
बिहार: बिहार के आंगनबाडी कार्यकत्रियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ प्रस्तावों पर मंजूरी मिली। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 3000 से बढ़ाकर 4500 प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार मिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 2250 से बढ़ाकर 3500 और सहायिकाओं का मानदेय 1500 से बढ़ा कर 2250 कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें— अमेठी के एक पिता ने राहुल गांधी को खून से लिखा ऐसा लेटर, पढ़कर हो जायेंगे भावुक
बता दें कि इस मानदेय का लाभ एक अक्टूबर 2018 के प्रभाव से मिलेगा। नियमित और सुचारू रूप से केंद्र के संचालन पर सहायिकाओं को 250 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य पर अतिरिक्त 55.58 करोड़ सालाना भार पड़ेगा।
ये भी पढ़ें— BJP संसदीय दल की बैठक में राम मंदिर बनाने के लिए सरकार से कानून बनाने की उठी मांग
कैबिनेट के इस फैसले का फायदा कार्यरत एक लाख 60 हजार सेविकाओं और सहायिकाओं को मिलेगा। हालांकि इनके लिए स्वीकृत पदों की संख्या 2.21 लाख है। बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव यूएन पांडेय ने इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें— एसयूवी से मिली प्रतिबंधित सामग्री, गाड़ी पर चस्पा था हिंदू युवा वाहिनी का पोस्टर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!