TRENDING TAGS :
मेक इन इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक घंटे चार्ज कर चलिए 75 किमी
बेंगलुरु: बेंगलुरु के स्टार्टअप, Ather Energy ने भारत का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस दुपहिया वाहन को Ather e-Scooter S340 नाम से लॉन्च किया गया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत IIT मद्रास में की गई थी। इस स्कूटर को 3 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। Li-ion बैट्री पैक फीचर होने के चलते स्कूटर एक घंटे में 80% से भी ज्यादा चार्ज हो सकता है।
डिजिटल टचस्क्रीन डैशबोर्ड
इसकी सबसे बड़ी यूएसपी डिजिटल टचस्क्रीन डैशबोर्ड है। इस एंड्रायड बेस्ड टचस्क्रीन से यूजर्स राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए स्कूटर की प्रोफाइल को अपने मुताबिक सेट भी कर सकते हैं। इन फीचर्स में मल्टीपल राइडिंग मोड्स और चोरी से सुरक्षा शामिल हैं।
मेक इन इंडिया प्रोडक्ट
Ather e-Scooter S340 देश का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके डिजाइन से लेकर बनाने तक का सारा काम भारत में ही किया गया है। PM मोदी के मेक इन इंडिया कैम्पेन के चलते पूरी तरह स्वदेशी इस स्कूटर को और लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी के मेक इन इंडिया कैम्पेन के तहत पूरी तरह स्वदेशी स्कूटर को लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है।
क्या है स्पीड?
स्कूटर को 25-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। वहीं, हाई स्पीड में यह एक घंटे में 75 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि इसकी कीमत एक लाख रुपए से कम ही रखी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!