TRENDING TAGS :
देश में बढ़ानी होगी कोविड टेस्टिंग-ट्रैकिंग, वरना आएगी कोरोना की सुनामी
एक स्टडी में दावा किया गया कि नवंबर तक कोरोना वायरस अपने चरम पर होगा। इसी कड़ी में अब कोरोना के कहर को थामने के लिए टेस्टिंग-ट्रैकिंग को बढ़ाने की सलाह दी है।
नई दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अंतर्गत गठित ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के शोधकर्ताओं की एक स्टडी में दावा किया गया कि नवंबर तक कोरोना वायरस अपने चरम पर होगा। हालात इतने बेकाबू हो जाएंगे कि भारत में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी हो जायेगी। वहीं ICMR ने कोरोना मामलों में कमी लाने के लिए कुछ सलाह भी दी। इसी कड़ी में अब हॉर्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट ने भी कोरोना के कहर को थामने के लिए टेस्टिंग-ट्रैकिंग को बढ़ाने की सलाह दी है।
ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने के क़रीब भारत
दरअसल, हॉर्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के निदेशक आशीष के झा ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों के तौर पर टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि अगर इन उपायों का जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल न किया गया तो भारत ग्लोबल हॉटस्पॉट बन जाएगा।
कोरोना संक्रमण के मामले रोकने के लिए टेस्टिंग-ट्रैकिंग बढ़ाना जरुरी
कोरोना संक्रमितों की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग, उनकी ट्रैकिंग के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, आइसोलेशन और मास्क को भी महामारी से लड़ने का फ़िलहाल का सबसे कारगर उपाय बताया गया। इतना ही नहीं निदेशक आशीष झा ने कहा कि टेस्टिंग- ट्रैकिंग को लंबे अभियान के तौर पर चलाना होगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना की दवा बनाने के करीब अमेरिका, सबसे पहले वैक्सीन खरीदेगा ये देश
लॉकडाउन सही फैसला, पर कई खामियां
उन्होंने देश में लॉकडाउन लागू किये जाने का समर्थन किया, लेकिन इसमें खामियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में हॉटस्पॉट मिसिंग रहे, जिससे केस बढ़ गए। वहीं इस दौरान टेस्टिंग- ट्रैकिंग भी सही ढंग से नहीं की गयी। उन्होंने दावा किया कि रोजाना 30 से 50 हजार तक लोग संक्रमित हो रहे है लेकिन जांच में 10 से 12 हजार मामले ही सामने आ रहे हैं।
भारत में कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू
झा ने ये भी कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है लेकिन राजनीतिक दल इससे इनकार कर रहे हैं। जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ देने की तरफ बढ़ रहा है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!