TRENDING TAGS :
फिर दिखा इंडियन नेवी का अदम्य साहस, कार्गो शिप को डाकुओं से बचाया
इंडियन नेवी ने एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय दिया है। इंडियन नेवी ने अदन की खाड़ी में भारतीय कार्गो शिप पर समुद्री डकैतों के बड़े हमले को नाकाम कर दिया।
नई दिल्ली : इंडियन नेवी ने एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय दिया है। इंडियन नेवी ने अदन की खाड़ी में भारतीय कार्गो शिप पर समुद्री डकैतों के बड़े हमले को नाकाम कर दिया। इंडियन नेवी के आईएनएस त्रिशूल ने 12 डकैतों के हमले को नाकाम किया। इस पूरी कार्रवाई को एक सशस्त्र हेलिकॉप्टर और मरीन कमांडोज ने अंजाम दिया।
4000 टन वजन वाले आईएनएस त्रिशूल ने यह कार्रवाई उस समय शुरू की जब भारतीय कार्गो शिप 'जग अमर' ने शुक्रवार को करीब 12.30 बजे इस घटना की सूचना दी। कार्गो शिप की कैपेसिटी 85 हजार टन है। जो भारत का एक रजिस्टर्ड कारोबारी जहाज है। शिप पर सवार सभी 26 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लेते हुए मरीन कमांडोज ने समुद्री डाकुओं से निपटने के लिए 'जग अमर' पर उतरना शुरू हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्रवाई के दौरान नेवी ने इनके पास से एक एके-47 और 27 राउंड के साथ एक मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया।
यह भी पढ़ें ... अदन की खाड़ी में दिखा इंडियन नेवी का अदम्य साहस, दम दबाकर भागे समुदी लुटेरे
12 समुद्री लुटेरे एक छोटी नाव में सवार थे, उनके पास से एक लंगर और सीढ़ी भी बरामद की गई है। नेवी के कमांडोज ने एमवी जग अमर जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है।
अदन की खाड़ी यमन और सोमालिया के बीच 1000 किलोमीटर एरिया में फैली है। यहां जहाजों को डाकुओं से बचाने के लिए भारत, चीन और 32 देशों की कम्बाइंड नेवी फोर्स निगरानी करती है। बता दें, कि अप्रैल में सोमालियाई डाकुओं ने एक भारतीय जहाज को अगवा कर लिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


