TRENDING TAGS :
J&K-Article 370! हटने के बाद हिरासत में लिए गए पांच पूर्व विधायक रिहा
यह सभी नेता राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला अब भी हिरासत में रखा गया है।
जम्मू-कश्मीर: धारा 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए पांच नेताओं को रिहा कर दिया गया है। बात दें कि रिहा किए गए नेताओं में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो पूर्व विधायक, नेशनल कांफ्रेंस के दो पूर्व विधायक और एक निदर्लीय विधायक शामिल हैं।
ये भी देखें : मोहन भागवत के खिलाफ इस दिग्गज नेता ने दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि यह सभी नेता राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला अब भी हिरासत में रखा गया है।
ये भी देखें : रवीना टंडन और फराह खान ने माफ़ी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला
इससे पहले घाटी में रविवार को भी पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं की रिहाई की मांग की थी और पार्टी लगातार इस बात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही थी। पीडीपी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मौजूदा हालात ठीक नहीं है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। पीडीपी ने इसकी तुलना आपातकाल से कर दी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



