TRENDING TAGS :
युवाओं को आगे लाना कांग्रेस की जीत में मददगार होगा : जयराम
कोलकाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि युवाओं को आगे लाने और बूथस्तर पर पार्टी को मजबूत करने से 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को समाप्त करने में कांग्रेस को मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, "गुजरात चुनाव कांग्रेस के लिए निर्णायक साबित हुआ है और मैं समझता हूं कि हमने लगभग इसे जीत लिया था..हमने भाजपा को रक्षात्मक स्थिति में खड़ा कर दिया और उनकी बुरी स्थिति हुई। वे 150 सीटों की कल्पना कर रहे थे और मिली मात्र 99 सीटें।"
पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी में भरोसा जताते हुए जयराम ने कहा कि गांधी युवाओं को शीर्ष नेतृत्व की भूमिका में ला रहे हैं।
ये भी देखें :एनजीटी को भंग कर सकती है मोदी सरकार : कांग्रेस नेता जयराम रमेश
रमेश ने कहा, "नए अध्यक्ष युवाओं को आगे ला रहे हैं। मेरे जैसे पुराने लोगों को वास्तव में किनारे हो जाना चाहिए। 60 वर्ष उम्र वालों को कह देना चाहिए कि आप सेवानिवृत्त हैं। आपको यही करने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "मुझे 100 फीसदी भरोसा है कि हम कर्नाटक में जीत रहे हैं। माहौल में बदलाव शुरू होगा। यदि राजस्थान में आज चुनाव हो तो हम जीत जाएंगे।"
जयराम के अनुसार, लोग (प्रधानमंत्री) मोदी से नाराज हैं और देश में आपातकाल जैसे हालात हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!