TRENDING TAGS :
Waqf Law: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मचा गदर, वक्फ कानून को लेकर हाथापाई पर उतरे विधायक
Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच झड़प हो गई है। माहौल को देखते हुए फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
Waqf Act In J&K Assembly: वक्फ कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बुधवार (9 अप्रैल) को लगातार तीसरे दिन वक्फ कानून को लेकर घमासान जारी है। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और बीजेपी विधायक आपस में भिड़ गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि विधायकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। इसे देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
क्या है विधायकों की मांग?
नए वक्फ कानून को लेकर NC के विधायक विधानसभा में चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे। ऐसे में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो उनके बीच बहस हो गई। इसके अलावा AAP विधायक मेहराज मलिक की भी PDP विधायक वहीद पारा से जमकर बहस हुई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखते-देखते ही विधायकों के बीच की बहस झड़प में तब्दील हो गई। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
वक्फ कानून को लेकर जारी जंग का पूरा मामला समझिए
नए वक्फ कानून को लेकर अन्य पार्टियों के विधायक चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के विधायकों का कहना है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में घंटों चर्चा और बहस के बाद बिल पास हो गया तो विधानसभा में इसकी चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है। इधर, विधानसभा स्पीकर ने भी मामले पर चर्चा कराने से मना कर दिया है, जिसे लेकर विधायकों के बीच आए दिन झड़प हो रही।
वक्फ (संशोधन) कानून देशभर में हो चुका है लागू
देशभर में 8 अप्रैल से वक्फ संशोधन कानून लागू हो गया है। हालांकि, इसे लेकर देशभर में हंगामा जारी है। और सुप्रीम कोर्ट में भी इसके खिलाफ 12 याचिकाएं दाखिल हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया है। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा से पास हुआ था। इसके बाद 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन गया था।