TRENDING TAGS :
Earthquake Alert: अचानक हिला जम्मू-कश्मीर, तेज भूकंप के झटकों से दहशत में दिखे लोग, घर से भागे
Earthquake Alert: जम्मू-कश्मीर में आज शनिवार दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। जिससे वहां के लोगों में दहशत फ़ैल गई।
Earthquake Alert
Earthquake Alert: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठा। इस बार पुंछ जिले में लोगों ने धरती को बुरी तरह हिलते हुए महसूस किया। दोपहर करीब 12 बजकर 17 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों की दीवारें, पंखे और फर्नीचर तक हिलने लगे। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों की ओर भागे। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था, लेकिन इसका असर जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के कई इलाकों में भी महसूस किया गया। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहां भी लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई करीब 94 किलोमीटर बताई गई है, जो अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के पास स्थित था। भूकंप का असर पाकिस्तान में सुबह करीब 11:47 बजे दर्ज किया गया।
16 अप्रैल को भी आया था भूकंप
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। तीन दिन पहले, यानी 16 अप्रैल को भी किश्तवाड़ जिले में हल्के झटके महसूस हुए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.4 दर्ज की गई थी। भूकंप सुबह 5:14 बजे के आसपास आया था और इसकी गहराई केवल 5 किलोमीटर थी।
लगातार आ रहे इन भूकंपों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोग कह रहे हैं कि बार-बार धरती का इस तरह हिलना चिंता की बात है। मौसम विभाग और भूकंप विज्ञान केंद्र लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।