Jammu Kashmir: स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कश्मीर में ग्रेनेड से दो अटैक, दो घायल

Jammu Kashmir: देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में सोमवार को हुए ग्रेनेड अटैक में 2 व्यक्ति घायल हो गये।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 15 Aug 2022 11:04 PM IST
Jammu kashmir news today
X

कश्मीर में ग्रेनेड से दो अटैक। (Social Media)

Jammu Kashmir: देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले (Budgam district of Kashmir) के गोपालपोरा इलाके में सोमवार को हुए ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) में एक व्यक्ति घायल हो गया।

संदिग्ध आतंकवादियों ने गोपालपोरा में ग्रेनेड फेंके: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने गोपालपोरा में ग्रेनेड फेंके, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय का एक सदस्य घायल हो गया। इसके बाद कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम पर भी ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में एक पुलिस कर्मी मामूली रूप से जख्मी हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।

घायल की पहचान गोपालपुर निवासी अनिल कुमार के पुत्र करण सिंह (20) के रूप में हुई, घायल को श्रीनगर के एसएमएचएस ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

कश्मीर में पिछले 36 घंटों में यह चौथी आतंकी घटना

कश्मीर में पिछले 36 घंटों में यह चौथी आतंकी घटना है। इससे पहले आतंकवादियों ने क्रमशः श्रीनगर और कुलगाम में दो ग्रेनेड हमले किए थे और कल श्रीनगर नौहट्टा इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई थी। उन चार घटनाओं में, दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई और सीआरपीएफ के एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए थे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!