हेमंत सरकार का एक साल, झारखंड को मिलेंगी सौगातें, इन योजनाओं का शिलान्यास

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी 29 दिसंबर को अपना एक साल पूरा करने जा रही है। इस अवसर पर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लांचिंग होगी। कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रांची के मोराबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Newstrack
Published on: 24 Dec 2020 9:13 PM IST
हेमंत सरकार का एक साल, झारखंड को मिलेंगी सौगातें, इन योजनाओं का शिलान्यास
X
हेमंत सरकार का एक साल, झारखंड को मिलेंगी सौगातें, इन योजनाओं का शिलान्यास

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी 29 दिसंबर को अपना एक साल पूरा करने जा रही है। इस अवसर पर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लांचिंग होगी। कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रांची के मोराबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। सीएम ने निर्देश दिए कि, राज्यस्तरीय और ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जाए।

ये भी पढ़ें: सेना का टारगेट: आतंकियों पर दागी गोलियां, बारामूला में दो दहशतगर्द ढेर

मोराबादी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम

सरकार के एक साल पूरा होने पर रांची के मोराबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाले कार्यक्रम में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी ज़िला लाइव जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान कुल 19 योजनाओं का उद्घाटन, 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाओं की

लांचिंग होगी।

रांची में कैसी है तैयारी

राज्यस्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रांची ज़िला प्रशासन की तैयारी ज़ोरों पर है। रांची उपायुक्त छवि रंजन लगातार बैठकें कर रहे हैं। डीसी ने बताया कि, कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कोषांग गठित किए गए हैं। सभी की ज़िम्मेदारी फिक्स कर दी गई है। 28 दिसंबर को कार्यक्रम का ड्राई रन किया जाएगा ताकि, कोई चूक न रह जाए। इससे पहले नगर विकास सचिव और पर्यटन सेक्रेट्री कार्यक्रम स्थल मोराबादी का दौरा कर चुकी हैं। कार्यक्रम में वीआईपी, लाभुकों और आमजनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा का दांव पड़ा उल्टा, नेताओं पर मॉडल को ब्लैकमेल करने का आरोप

भाजपा श्वेत पत्र करेगा जारी

राज्य सरकार एक साल पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की बात कह रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि, सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा श्वेत पत्र जारी करेगा। राज्य सरकार ने जो एतिहासिक भूल की है उसे जनता के सामने रखा जाएगा। भाजपा सांसद ने कहा कि, कोरोना को देखते हुए विश्वभर में लॉकडाउन लगाए गए। झारखंड समेत देशभर में लॉकडाउन का असर रहा। आर्थिक गतिविधियां थम गई। ऐसे समय में सरकार का दायित्व था कि, वित्तिय स्थिति को संभाले रखने के लिए ऋण ले। इसमें केवल इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कर्ज किस मद में लिया जा रहा है। हालांकि, झारखंड सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। यही वजह है कि, राज्य की वित्तीय स्थिति खराब होती गई।

रांची से शाहनवाज़ की रिपोर्ट

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!