थैंक्यू पाकिस्तान थैंक्यू लश्कर-ए-तैय्यबा... पहलगाम हमले का जश्न मनाने वाला युवक गिरफ्तार, RSS- BJP के लिए कही ये बात

पलहगाम में हुए आतंकी हमले का जश्न मनाने वाले युवक को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Gausiya Bano
Published on: 23 April 2025 4:43 PM IST (Updated on: 23 April 2025 4:52 PM IST)
jharkhand police arrested Naushad who thanked pakistan for pahalgam tourist attack
X

पहलगाम आतंकी हमले का जश्न मनाने वाला युवक गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack: एक तरफ जहां पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शोक मना रहा, वहीं दूसरी तरफ झारखंड निवासी एक युवक इसे लेकर जश्न मना रहा। इस युवक ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर आतंकियों को धन्यवाद कहा। हालांकि, मामला सामने आते ही पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर मखदुमपुर निवासी मो नौशाद को गिरफ्तार किया गया। बालीडीह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने आज बुधवार को नौशाद को उसके घर से गिरफ्तार किया। नौशाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद जश्न मना रहा था। पुलिस के मुताबिक, नौशाद ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उसने यह पोस्ट उर्दू भाषा में लिखकर शेयर किया, जिसमें वह आतंकी हमले का समर्थन कर रहा था।

'RSS, बीजेपी, बजरंग दल को निशाना बनाया जाए'

नौशाद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट किया। उर्दू भाषा में शेयर इस पोस्ट में लिखा, 'शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा। अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन। हमें और भी खुशी होगी जब RSS, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।'


नौशाद ने यह पोस्ट उर्दू भाषा में किया, जिसके वायरल होते ही बालीडीह थानाक्षेत्र की पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और फिर आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए।

पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी पर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। आतंकियों ने पर्यटकों ने उनका नाम और धर्म पूछकर उन पर गोली चलाई। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सब पुरुष शामिल हैं। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद देशवासियों में आक्रोश हैं और वह जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story