शेहला रशीद के पिता ने बेटी को बताया देशद्रोही, DGP को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप

जेएनयू पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के खिलाफ उनके ही पिता अब्दुल राशिद शोरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर पिता ने बेटी पर गंभीर आरोप लगाया है।

Monika
Published on: 30 Nov 2020 10:41 PM IST
शेहला रशीद के पिता ने बेटी को बताया देशद्रोही, DGP को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप
X

जेएनयू पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के खिलाफ उनके ही पिता अब्दुल राशिद शोरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर पिता ने बेटी पर गंभीर आरोप लगाया है। अब्दुल राशिद शोरा का कहना है कि उनकी बेटी शेहला रशीद एक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही हैं।

तीन पन्नों की शिकायत

बता दें, कि उन्होंने अपनी शिकायत में 3 पन्नों का पत्र डीजीपी को लिखा है। अपनी बेटी पर इलज़ाम लगते हुए देश विरोधी बताया और कहा कि वह एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल है।

लिखित शिकायत दर्ज

पैसे लेने का लगाया इलज़ाम

डीजीपी को लिखे इस पत्र में अब्दुल राशिद ने यह दावा किया है कि शेहला केंद्रीय राजनीती में शामिल होने के लिए मुख्यत लोगों से 3 करोड़ रूपए लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसे राज खोले जिसके हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि 2 महीने पहले ही टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किए गए जहूर वटाली और पूर्व विधायक रशीद इंजीनियर के बीच 2017 में वटाली के घर पर बैठक हुई थी। तब शेहला रशीद सोशियोलॉजी से अपनी पीएचडी के लास्ट सेमेस्टर में थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के लॉन्च का खुलासा किया था।

लिखित शिकायत दर्ज

ये भी पढ़ें: झारखंड: प्रकाश पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सिख समुदाय के योगदान को सराहा

पिता को दी धमकी

उन्होंने अपनी पत्र में आगे बताया की है उन्होंने अपनी बेटी को पैसे और ऐसी लोगों से दूर रहने की सलाग दी। जिसके कुछ समय बाद शेहला जब दिल्ली से श्रीनगर आई तो उसने बताया मैंने रकम स्वीकार कर ली है और भविष्य में और पैसा आने वाला है, इसलिए हमें अपना मुह बंद करने की ज़रूरत है।

लिखित शिकायत दर्ज

ये भी पढ़ें : तमिल सुपर स्टार तलाइवाः राजनीति में आ रहे कब, सुनाएंगे फैसला जल्द

ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में उतरी खांपे, कल करेंगी दिल्ली कूच, केंद्र सरकार की मुसीबतें बढ़ी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!