मैंने उस राक्षस को मार डाला... कर्नाटक पूर्व DGP की हत्या के बाद पत्नी ने फोन पर दोस्त के सामने कबूला सच

Karnataka DGP Murder Case: कर्नाटक पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या मामले में एक नई अपडेट सामने आई है।

Gausiya Bano
Published on: 21 April 2025 2:35 PM IST
Karnataka DGP Om Prakash Murder Case New Updates Wife Pallavi Video Call With Friend Said Killed Monster
X

Karnataka DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्याकांड मामले में लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। अब इस मामले में पुलिस के सामने एक और तथ्य सामने आया है। पुलिस का कहना है कि पूर्व DGP की हत्या के बाद उनकी पत्नी पल्लवी ने अपनी एक दोस्त को वीडियो कॉल कर हत्या की जानकारी देते हुए अपना सच कबूला था।

जमीन को लेकर हुआ विवाद, फिर चाकू से की हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच रविवार को दोपहर करीब 3:30 बजे संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसे ओम प्रकाश ने एक पारिवारिक सदस्य के नाम कर दिया था। इसके बाद पल्लवी ने बेहोश करने के लिए अपने पति के ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया, फिर उसे बांध दिया। इसके बाद पल्लवी ने धारदार चाकू से कई बार वार किया, जिससे पूर्व DGP की मौत हो गई।

इसके बाद पल्लवी ने पड़ोसी में रह रही एक दोस्त को वीडियो कॉल किया, जो दूसरे पुलिसकर्मी की पत्नी है। इसके बाद कॉल पर पल्लवी ने कहा कि उसने उस राक्षस को मार डाला। दोस्त ने इसकी जानकारी तुरंत अपने पति को दी। वहीं पल्लवी ने भी दोस्त को फोन करने के बाद पुलिस को फोन मिलाया और पति की हत्या की जानकारी दी।

हिरासत में ओम प्रकाश की पत्नी और बेटी

पूर्व DGP की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, और उन्होंने पल्लवी और दंपति की बेटी कृति को हिरासत में ले लिया। फिलहाल दोनों से 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की जा चुकी है। उधर, जांच में पता चला कि ओम प्रकाश पर दो चाकुओं से वार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, ओम प्रकाश की हत्या में पल्लवी मुख्य आरोपी है।

ओम प्रकाश के बेटे ने मां और बहन पर लगाए गंभीर आरोप

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेय ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाते हुए मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या का आरोप लगाया है। कार्तिकेय ने बताया कि उसकी मां और बहन दोनों डिप्रेशन से पीड़ित हैं और उन्होंने पहले भी पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बेटा कार्तिकेय डोम्लुर में कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन प्रोग्राम में गए हुए थे। उन्हें जब पड़ोसियों ने फोन करके घर बुलाया तो वहां पुलिस मौजूद थी और उनके पिता खून से लथपथ पड़े थे।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story