TRENDING TAGS :
पति की हत्या के बाद रची ‘बाघ’ की झूठी कहानी, लाखों के मुआवजे के लालच में पत्नी बनी जल्लाद
Wife Killed Husband: कर्नाटक के मैसूर जिले में पत्नी ने पति को जहर देकर मार डाला और बाघ के हमले की झूठी कहानी रचकर मुआवजा लेने की साजिश की।
Wife Killed Husband
Wife Killed Husband: जब इंसान की महत्वाकांक्षाएं और लालच रिश्तों से बड़ी हो जाती हैं, तब परिवार ही अपराध का अखाड़ा बन जाता है। कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक के मैसूर जिले के हुनसूर तालुका के चिक्काहेज्जुर गांव से सामने आया, जहां एक महिला ने अपने ही पति की जिंदगी छीन ली।
इस घटना में मृतक का नाम वेंकटस्वामी (45) बताया गया है, जबकि आरोपी महिला का नाम सल्लापुरी है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने पति को जहर देकर मार डाला। घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की तहकीकात शुरू की।
बाघ की कहानी रचकर गुमराह करने की कोशिश
शुरुआत में यह मामला काफी उलझा हुआ लग रहा था। आरोपी पत्नी सल्लापुरी ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह और उसका पति धान के खेत में काम कर रहे थे, तभी उसका पति अचानक गायब हो गया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि गांव में कुछ दिन पहले बाघ देखा गया था। हो सकता है कि वही वेंकटस्वामी को मारकर घसीट ले गया हो। यह कहानी सुनकर पुलिस ने भी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर तलाशी शुरू की।
जांच में खुला झूठ का राज
पुलिस और वन विभाग ने आसपास के इलाके की जांच की, लेकिन कहीं भी बाघ के हमले के सबूत नहीं मिले। कोई पंजों के निशान, खून के धब्बे या जानवर के हमले जैसा दृश्य दिखाई नहीं दिया। इसी शक के आधार पर पुलिस ने महिला के घर की तलाशी ली। तभी उनके घर के पीछे खाई में वेंकटस्वामी का शव मिला। यह देखकर पुलिस का शक पुख्ता हो गया और उन्होंने सल्लापुरी से सख्ती से पूछताछ की।
लालच ने बनवाया हत्यारिन
पूछताछ के दौरान सल्लापुरी का झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। महिला ने साफ कहा कि उसने ही अपने पति को ज़हर देकर मारा है। और जब पुलिस ने हत्या की वजह पूछी तो सच्चाई और भी चौंकाने वाली थी। सल्लापुरी ने बताया कि उसने बाघ के हमले की झूठी कहानी इसलिए गढ़ी थी, ताकि उसे सरकार से लाखों रुपये का मुआवजा मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!