केदारनाथ में बड़ा हादसा, दो हिस्सों में टूटा AIIMS ऋषिकेश का हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस, सभी यात्री सुरक्षित

Kedarnath News: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई। राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Gausiya Bano
Published on: 17 May 2025 1:00 PM IST (Updated on: 17 May 2025 5:08 PM IST)
kedarnath aiims rishikesh helicopter ambulance crash landing photo viral
X

Kedarnath News: केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एम्स ऋषिकेश का हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। लैंडिंग के वक्त अचानक हेलीकॉप्टर बेकाबू हो गया और जमीन पर गिर गया, जिससे हेलीकॉप्टर के दो हिस्से हो गए।

मरीज को लेने जा रहा था हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस

दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज लेने केदारनाथ जा रहा था, लेकिन बीच में ही गड़बड़ी की वजह से हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा टूट गया। इस हेलीकॉप्टर में एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ सवार थे। राहत की बात है कि तीनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मामले में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि हेलीकॉप्टर को सही तरीके से उतार लिया गया और किसी को चोट नहीं आई।

इस घटना पर एम्स के PRO संदीप कुमार ने कहा, "संजीवनी एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ गया था। उस मरीज को एयर एंबुलेंस से रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाना था, लेकिन हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलीकॉप्टर में दिक्कत आ गई, जिसकी वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।"

9 दिन पहले हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में 5 लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले 8 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक भयानक हादसा हो चुका है। यहां एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग घायल हुए थे। यह दर्दनाक घटना गंगनानी के पास हुआ था। इस घटना की जानकारी गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने दी थी। इस हादसे के बारे में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच करने के आदेश दिए थे।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story