TRENDING TAGS :
NEW केदारनाथ कैसा होगा, यहां पढ़ें रिनोवेशन का खाका तैयार
जलसैलाब से तबाह हुए केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की योजना बन गई है। यह प्लान हाल ही में कराए गए एक सर्वे के तहत बनाया गया है। केदारधाम को रिनोवे
देहरादून: जलसैलाब से तबाह हुए केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की योजना बन गई है। यह प्लान हाल ही में कराए गए एक सर्वे के तहत बनाया गया है। केदारधाम को रिनोवेट करने का मॉडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिखा दिया गया है।
इस प्लान की खासियत यह है कि नए केदार धाम में बिजली के तार अंडर ग्राउंड बिछाए जाएंगे। पानी, फोन, सीवर तो अंडर ग्राउंड होता ही है। केदारधाम में अन्य सुविधाएं मुहैया कराकर भी एक नया लुक देने की तैयारी की जा रही है। सारी लाइनें एक डक्ट में स्थापित की जाएंगी। जो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाएंगी। इसके लिए तैयार कार्ययोजना में नए केदारधाम को कई जोन में बांट कर टूरिस्ट फैसिलिटीज, आधारभूत सुविधाएं आदि देने की तैयारी है। तीर्थ पुरोहितों को भी इस सूची में रखा गया है।
योजना को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि स्थाई आबादी व आने वाली पर्यटकों की भीड़ को कोई असुविधा न हो। पर्यटकों की भीड़ को यहां की आबादी की चार गुना तक अनुमानित किया गया है। मंदिर के आसपास का वातावरण ऐसा देने की कोशिश की जा रही है कि तीर्थयात्रियों को अपने जीवन का सबसे सुंदरतम अनुभव हो उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिले। नए प्लान को सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। सरकार की अगले साल के मध्य तक आधारभूत ढ़ांचा खड़ा कर लेने की तैयारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!