इस राज्य के CM ऑफिस और आवास को बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन बाद PM मोदी का यहां दौरा, दहशत का माहौल

Bomb Threat: केरल में मुख्यमंत्री के ऑफिस, आवास और सचिवालय समेत कई प्रमुख जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं।

Gausiya Bano
Published on: 28 April 2025 1:27 PM IST (Updated on: 28 April 2025 2:10 PM IST)
kerala cm office house bomb threat before 3 days of pm modi visit
X

केरल के प्रमुख जगहों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Bomb Threat: केरल में मुख्यमंत्री के ऑफिस, सचिवालय और परिवहन आयुक्त समेत कई प्रमुख जगहों पर बम धमाके की धमकियां मिली हैं। इसके बाद से ही राज्य में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। केरल सीएम ऑफिस, सरकारी आवास 'क्लिफ हाउस' समेत प्रमुख जगहों को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद से ही यहां डर का माहौल है। यह धमकियां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरा के 3 दिन पहले मिली है। पीएम मोदी 2 मई, 2025 को केरल के तिरुवनंतपुरम आने वाले हैं। ऐसे में बम की धमकियां मिलने से राज्य के लिए यह एक चिंता का विषय बन गया है।

धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया सर्च ऑपरेशन

केरल के प्रमुख जगहों को बम से उड़ाने की धमकी आज सोमवार 28 अप्रैल को सुबह मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत स्थानों की घेराबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक किसी भी विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चला है।

एयरपोर्ट और होटलों को उड़ाने की भी मिल चुकी है धमकी

27 अप्रैल को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे एक दिन पहले यानी 26 अप्रैल को राजधानी के कई होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके लिए धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिसके बाद निरोधक इकाइयां, डॉग स्क्वॉड औप पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। हालांकि, जांच में कोई बम या संदिग्घ चीज नहीं मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने इन धमकियों को झूठा बताया था।

अब केरल में लगातार तीसरे दिन एक फिर धमकी मिली, जिसमें राजधानी के प्रमुख जगहों को उड़ाने की बात कही गई। राज्य में लगातार मिल रही धमकियां अब चिंता का विषय बन गई है क्योंकि 3 दिन बाद यहां पीएम नरेंद्र मोदी विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करने आने वाले हैं। समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story