Bomb Threat: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Kerala Airport Bomb Threat: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।

Gausiya Bano
Published on: 27 April 2025 2:43 PM IST (Updated on: 27 April 2025 4:02 PM IST)
kerala thiruvananthapuram airport bomb threat breaking news
X

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Kerala Airport Bomb Threat: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट को धम से उड़ाने की धमकी आज 27 अप्रैल को ईमेल के जरिए मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने बम निरोधक दस्ते को तैनात कर दिया है और डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। वहीं यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

धमकी के बारे में PRO ने दी जानकारी

इस बारे में एयरपोर्ट के सूचना और जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज सुबह हवाई अड्‌डा प्रशासन को एक ईमेल मिला, जिसमें हवाई अड्‌डे पर बम रखे होने और धमाके किए जाने की धमकी दी गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए CISF और पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। दोनों ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से एयरपोर्ट पर तलाशी शुरू की। हालांकि, अभी तक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

एक दिन पहले होटलों को उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी के एक दिन पहले यानी 26 अप्रैल को राजधानी के कई होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। शनिवार को होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आए थे, जैसे आज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी का ईमेल आया। ये जानकारी मिलते ही निरोधक इकाइयां, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीम ने हिल्टन समेत कई होटलों की जांच भी की थी। हालांकि, वहां कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने धमकियों को झूठा बताते हुए कहा कि गलत ईमेल भेजने वाले का पता चलाया जा रहा है। इस घटना के एक दिन बाद ही आज रविवार को एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भी मिल गई है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story