TRENDING TAGS :
जीएसटी से केरल को होगा लाभ, राजस्व में होगी 10 फीसदी की वृद्धि
तिरुवनंतपुरम : केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने शुक्रवार को कहा कि एक जुलाई से लागू हो रही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली से राज्य को लाभ होगा। राजनीति में बाद में कदम रखने वाले अर्थशास्त्र के जानकार इसाक ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद पहले साल में राज्य को राजस्व में 10 फीसदी लाभ होगा।
उन्होंने कहा, "आज से तीन साल बाद यह लाभ बढ़कर 20 फीसदी हो चुका होगा और यह इसलिए होगा, क्योंकि केरल मुख्यत: उपभोग करने वाला राज्य है। राज्य में आने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगने वाले कर और ऑनलाइन खरीदारी पर लगने वाले कर से होने वाली आय अब राज्य के हिस्से में जाएगी।"
इसाक ने कहा, "दूरसंचार, वित्तीय एवं बीमा सेवाओं के संदर्भ में गंतव्य सिद्धांत के आधार पर राज्य की कर उगाही में भारी वृद्धि होगी। वहीं उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले कर के कुल बोझ में कमी आएगी, क्योंकि वस्तुओं की कीमतें कम होंगी।"
उन्होंने कहा कि राज्य में उत्पादित होने वाले काजू और नारियल से जुड़े उद्योग को भी काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि निर्यात पूरी तरह कर मुक्त होगा।
इसाक ने कहा कि एक जुलाई से एक बार जीएसटी के लागू हो जाने के बाद इसमें ढेरों सुधार किए जाएंगे, जैसा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वासन दिया है..लेकिन सबसे पहले इसे लागू होने दीजिए, उसके बाद ही संबंधित मुद्दों पर बहस होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!