TRENDING TAGS :
प. बंगाल : महेशतला विधानसभा उपचुनाव में 70 फीसदी मतदान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक लगभग 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, "मतदान शाम पांच बजे तक 70.1 फीसदी रहा।"
ये भी देखें : मुलायम ने अपना बंगला बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
तृणमूल कांग्रेस से महेशतला की विधायक कस्तूरी दास का निधन होने के बाद कराए गए उपचुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और कस्तूरी दास के पति दुलाल चंद्र दास, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी प्रवत चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुजीत कुमार घोष यहां से उम्मीदवार हैं।
ये भी देखें : उपचुनाव : शाम 5 बजे तक पंजाब में 69%, यूपी में 57%, बंगाल में 70 फीसदी मतदान
आयोग के अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों की 50 से ज्यादा शिकायतें मिलीं, लेकिन ज्यादातर आधारहीन पाई गईं।
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान
पंजाब के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए उपचुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। एक चुनाव अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। सुबह सात बजे से हुआ शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे के बाद भी जारी रहा। समयसीमा समाप्त होने के बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को वोट डालने की इजाजत दी गई।
पंजाब में जारी लू के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए सुबह से ही कतारों में लगने शुरू हो गए।
जालंधर जिले की इस सीट के खासतौर से ग्रामीण इलाकों में कुछ मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
कुछ मतदान केंद्रों पर लू के कारण दोपहर में एक भी मतदाता वोट डालने के लिए नहीं पहुंचा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने इससे पहले कहा था कि कुल 1,72,676 मतदाता इस निर्वाचन क्षेत्र के 12 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।
मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है।
पंजाब पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सहित 1,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सुचारु मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया गया है।
यह सीट अकाली दल के विधायक अजीत सिंह कोहर के फरवरी में निधन के कारण खाली हुई है। पूर्व मंत्री कोहर इस सीट से पांच बार निर्वाचित हुए थे।
अजीत सिंह कोहर के बेटे नायब सिंह कोहर को अकाली दल ने मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने हरदेव सिंह लाडी को उम्मीदवार बनाया है। लाडी फरवरी 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कोहर से करीब 5000 वोटों से हार गए थे। आप से रतन सिंह उम्मीदवार हैं।
इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना 31 मई (गुरुवार) को होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


