×

PM in Kuwait: भारत से कुवैत केवल 4 घंटे लेकिन भारतीय पीएम को लगे 40 साल, 'हाला मोदी' में बोले प्रधानमंत्री

PM Modi in Kuwait: कुवैत सिटी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत से कुवैत आने में महज 4 घंटे लगते हैं, लेकिन भारत के किसी भी प्रधानमंत्री को कुवैत आने में 40 साल से भी ज्यादा का समय लग गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Dec 2024 8:17 PM IST
PM Modi
X

PM Modi (Source: Social Media)

PM Modi in Kuwait: कुवैत सिटी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत से कुवैत आने में महज 4 घंटे लगते हैं, लेकिन भारत के किसी भी प्रधानमंत्री को कुवैत आने में 40 साल से भी ज्यादा का समय लग गया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कुवैत में भारतीय समुदाय को दिये अपने भाषण के दौरान कही। उन्होंने इस पल को बेहद खास बताते हुए कुवैत के भारतीयों को क्रिसमस और न्यू ईयर की बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में बसे भारतीयों की सराहना करते हुए कहा, आपमें से कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और कई लोगों का जन्म भी यहां हुआ है। आप सभी ने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है और इस देश में भारतीय संस्कृति का रंग भरा है। मोदी ने कुवैत के समाज में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल अपने काम से कुवैत के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बना रहे हैं, बल्कि यहां की युवा पीढ़ी को भी सशक्त बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने कुवैत और भारत के बीच गहरे संबंधों की चर्चा की, जिसमें कुवैत ने कोरोना महामारी के दौरान भारत को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की और भारत ने कुवैत को वैक्सीन्स और मेडिकल टीमें भेजी। उन्होंने कहा, भारत और कुवैत ने हमेशा एक-दूसरे की मदद की है, और ऐसे संकटों के समय दोनों देशों का सहयोग एक भाई-चारे जैसा है। प्रधानमंत्री ने कुवैत के भविष्य की दिशा में भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि कुवैत के लोग 'न्यू कुवैत' के निर्माण में जुटे हैं, और भारत भी 2047 तक खुद को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहा है। भारत में दुनिया का स्किल कैपिटल बनने की क्षमता है, और हम अपने युवाओं को पूरी दुनिया की जरूरतों के लिए तैयार कर रहे हैं।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story