जब हनीमून मनाने आए नवदंपत्ति के बेडरूम में घुस गया तेंदुआ, और फिर ...

By
Published on: 31 July 2016 9:46 PM IST
जब हनीमून मनाने आए नवदंपत्ति के बेडरूम में घुस गया तेंदुआ, और फिर ...
X

नैनीताल: शादी के बाद हनीमून पर नैनीताल घुमने आए एक न्यूली मैरिड कपल को कड़वे एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा। होटल के कमरे में जब नवदंपत्ति गहरी नींद में सो रहे थे तभी विंडो का शीशा तोड़कर एक तेंदुआ उनके बिस्तर पर आ घुसा। जिससे दंपत्ति की सांसे अटक गईं । बता दें, कि नैनीताल में अक्सर जंगली जानवर आते रहते हैं। इसी महीने चिड़ियाघर रोड के एक होटल में भालू घुस गया था।

क्या है मामला ?

-घटना नैनीताल के तल्लीताल में वैष्णो देवी मंदिर के पास होटल शशि की है।

-इस होटल के रूम नंबर 235 में मेरठ के पल्लवपुर फेस-1 निवासी सुमित राठौर अपनी वाइफ शिवानी संग सो रहे थे।

-दोनों की शादी इसी साल मई में हुई थी।

-दोनों घर के अन्य सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे।

bathroom बाथरूम में बैठा तेंदुआ

-इस दौरान तडके सुबह पांच बजे एक तेंदुआ डरा सहमा सा उनके बिस्तर के पास जा पहुंचा।

-इस पर दोनों बुरी तरह डर गए और कंबल से खुद को उन्होंने ढक लिया।

-सुमित ने देखा कि तेंदुआ कुछ देर बाद बाथरूम में घुस गया।

-इस पर सुमित ने फुर्ती से बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें ... खिड़की से घुसा भालू, ITBP के 3 जवान समेत 5 लोगों को किया घायल

होटल कर्मियों में भी मचा हडकंप

-इसके बाद सुमित ने अपने जीजा अमित को उठाने के साथ ही होटल कर्मियों को भी इस घटना की सूचना दी।

-होटल कर्मियों में भी हड़कंप मच गया।

-सूचना पर वन दरोगा हीरा सिंह शाही भी मौके पर पहुंचे।

-इस बीच तेंदुए के होटल में घुसने की सूचना फैली तो वहां लोगों का जमावड़ा लग गया।

uttarakhand

नहीं हुआ बड़ा नुकसान

-सूचना के दो घंटे बाद चिड़ियाघर के डॉ. योगेश भारद्वाज और रेंजर प्रमोद तिवारी ट्रेंकुलाइजर गन समेत पिंजड़ा और जाल लेकर मौके पर पहुंचे।

-बाथरूम में कैद तेंदुए को पकड़ने के लिए खूब मशक्कत हुई।

-लेकिन करीब सुबह साढ़े सात बजे तेंदुआ बाथरूम के ऊपर रोशनदान का शीशा तोड़कर भीड़ के बीच से होते हुए जंगल को भाग गया।

-बताया जाता है कि तेंदुए के पीछे आवारा कुत्तों का झुंड पड़ा था, और जान बचाने के लिए उसने विंडो की ओर छलांग लगा दी।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!