TRENDING TAGS :
लॉकहीड मार्टिन ने दिया भारत में F-16 लड़ाकू विमान बनाने का ऑफर
अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने F-16 फाइटर जेट्स का प्रोडक्शन भारत में करने का ऑफर दिया है।
नई दिल्ली: अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने F-16 फाइटर जेट्स का प्रोडक्शन भारत में करने का ऑफर दिया है। कंपनी के एक टॉप एक्जिक्यूटिव ने कहा कि अगर हम इंडियन एयर फोर्स के लिए बड़ा सप्लाई ऑर्डर हासिल कर लेते हैं तो फिर ये जेट्स भारत में ही बनाए जाएंगे।
कंपनी की यह योजना पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा होगी। पीएम मोदी ने भारत में निर्माण कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत की है।
इस डील के तहत भारतीय सेना को करीब 100 सिंगल इंजन जेट विमानों को सप्लाई की जाएगी, जिनका निर्माण भारत में ही होगा। इस रेस में अमेरिका की इस बड़ी कंपनी के साथ स्वीडन की साब (SAAB) भी रेस में है।
यह भी पढ़ें .... सशस्त्र बलों में सुधार के पीछे डोकलाम विवाद नहीं : जेटली
लॉकहीड के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों के बिजनेस डिवेलपमेंट अधिकारी रैंडल एल हॉवर्ड ने बताया कि लॉकहीड ने भारत को यह ऑफर दिया है कि वह यहां अपना एफ-16 प्रॉडक्शन सेंटर खोलना चाहती है और यहां वह भारत के अलावा दूसरे देशों के लिए भी एफ-16 विमानों को निर्यात करना चाहती है।
यह भी पढ़ें .... नेवी ने भारत में बने पहले फाइटर प्लेन तेजस को किया रिजेक्ट, बताई ये वजह
बता दें कि लॉकहीड टेक्सस में अपने प्रोडक्शन केंद्र को बंद कर रही है। ऐसे में कंपनी भारत को एक अच्छे प्रोडक्शन केंद्र के रूप में देख रही है। भारत सरकार ने इस संदर्भ में लॉकहीड और साब से इस डील के संदर्भ में अपनी योजना और डिजाइन पेश करने के लिए एक औपचारिक निवेदन किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!