Lokniti India Foundation: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वर्ष २०२५ के यंग ग्लोबल लीडर्स के सम्मान में भोज समारोह का आयोजन

Lokniti India Foundation: समारोह की अध्यक्षता लोकनीति के अध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी ने की। उन्होंने यंग ग्लोबल लीडर्स का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग ही विश्व की समकालीन समस्याओं को सुलझाया जाता है।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 Feb 2025 9:48 PM IST
Lokniti India Foundation
X

Lokniti India Foundation

Lokniti India Foundation: लोकनीति इण्डिया फाउंडेशन ने आज वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वर्ष २०२५ के यंग ग्लोबल लीडर्स के सम्मान में आगरा में भोज समारोह का आयोजन किया और वैश्वीकरण, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और सतत विकास पर चर्चा की।

समारोह की अध्यक्षता लोकनीति के अध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी ने की। उन्होंने यंग ग्लोबल लीडर्स का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग ही विश्व की समकालीन समस्याओं को सुलझाया जाता है। उन्होंने उम्मीद जताया कि यंग लीडर्स मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जतायी और कहा कि लोकनीति इस क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।


संजीव सिंह, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी, ने भी यंग लीडर्स का अभिनंदन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों से आगंतुकों को अवगत करवाया और बताया कि कैसे राज्य की नीतियाँ निवेश का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं।

हिमालयन क्लाइमेट फोरम के संयोजक और लोकनीति के सलाहकार शाश्वत सिंह ने लोकनीति की इस परियोजना के बारे में बताया और यंग ग्लोबल लीडर्स से सहयोग का आह्वान किया।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!