TRENDING TAGS :
LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी के रेट में भारी कटौती, जानें कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के रेट में 198 रुपये की गिरावट आई है। जिस वजह से इस महंगाई में लोगों को कुछ राहत मिली है।
LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के बड़े दाम ने आम जनता को काफी परेशान किया। लेकिन अब लोगों की जेब पर खर्च का असर कम दिखा जब आज एलपीजी सिलेंडर पर बड़ी राहत मिली। एलपीजी सिलेंडर के रेट में 198 रुपये की गिरावट आई है। जिस वजह से इस महंगाई में लोगों को कुछ राहत मिली है। 1 जुलाई यानी आज इंडियन ऑयल ने जारी कीमतों में दिल्ली में 19 किलों वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रूपए सस्ता हुआ।
आइए जाने दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट
30 जून - 2219 रुपये
1 जुलाई 2022 - 2021
1 मई 2022 - 2355.5
1 अप्रैल 2022- 2253
मुंबई में इसकी कीमत 2171.50 से घटकर 1981 रुपये हुई। वही चेन्निई में 2373 से गिरकर 2186 रुपये पहुँच गई। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 2322 रुपये थी लेकिन अब 2140 रुपये हो गयी है । जिसे देखने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली है।
1 जून को 135 रुपये सस्ता हुआ था एलपीजी सिलेंडर
बता दें, इससे पहले पिछले महीने 1 जून को 135 रुपये सस्ता हुआ था एलपीजी सिलेंडर। जिसके बाद एक महीने में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती की गयी है। वही मई में इसके रेट अचानक बढ़े थे जिसके बाद से आम जनता के जेब पर खर्च का बोझ बाद गया था। एलपीजी सिलेंडर के रेत बढ़कर 2354 रुपये पहुँच गया था।
उज्जवला योजना
सरकार ने कुछ समय पहले जनता को राहत पहुंचाने के लिए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। जो सालाना 12 सिलेंडर तक की होगी। इस युजना के तहत करीब 9 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिला। आक जनता को कुछ राहत तो ज़रूर मिली इस महंगाई में ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!