TRENDING TAGS :
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का समापन, उपराज्यपाल ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
Delhi News: आज दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 18 दिसम्बर से शुरू हुए टूर्नामेंट का आज समापन हो गया।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
Delhi News: आज दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की सभी विधान सभाओं में 18 दिसम्बर से शुरू हुए क्रिकेट, वॉलीबॉल और खो-खो टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले महरौली-बदरपुर रोड़ स्थित तुगलकाबाद ग्राउंड में खेले गए। इस टूनार्मेन्ट के समापन अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना व दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने पूर्ण उत्साह के साथ किया प्रदर्शन
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने ग्रामीण क्षेत्र से खेल स्पर्धा देखने आए बुजुर्गों व गणमान्य लोगों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले देखे गए जहां खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का पूर्ण उत्साह के साथ प्रदर्शन किया, जिसमें क्रिकेट फाइनल मैच संगम विहार से कप्तान मोन्टी की टीम ने जीता।
वाॅलीबाॅल शूटिंग फाइनल का मैच
इसी प्रकार वाॅलीबाॅल शूटिंग फाइनल का मैच देवली से कप्तान हंसराज की टीम ने जीता जिसमें दूसरे स्थान पर लाड़ो सराय से कप्तान विशाल की टीम व तीसरे स्थान पर महिपालपुर से कप्तान सागर की टीम रही। वाॅलीबाॅल स्मैश फाइनल खानपुर से कप्तान राहुल की टीम ने जीता जिसमें दूसरे स्थान पर कप्तान अंकित की टीम रही व तीसरे स्थान पर मीठापुर से कप्तान खालिद अली की टीम रही। खो-खो फाइनल मुकाबला पालम की टीम ने जीता जिसमें दूसरे स्थान पर प्रहलादपुर टीम रही, तीसरे स्थान पर बदरपुर और राजनगर की टीम रही।
उपराज्यपाल ने किया विजेता टीमों को पुरस्कृत
उपराज्यपाल विनय सक्सेना एवं डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने विजयी क्रिकेट प्रथम टीम को 21000 रुपये, द्वितीय टीम को 15000 रुपये, तृतीय टीम को 11000 रुपये व वाॅलीबाॅल शूटिंग प्रथम आने वाली टीम को 11000 रुपये, द्वितीय टीम को 7100 रुपये, तृतीय टीम को 5100 रुपये दिए गए है। साथ में वाॅलीबाॅल स्मैश प्रथम टीम को 11000 रुपये, द्वितीय टीम को 7100 रुपये, तृतीय टीम को 5100 रुपये और खो-खो प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 11000 रुपये, द्वितीय टीम को 7100 रुपये, तृतीय टीम को 5100 और चौथे स्थान पाने वाली टीम को 5100 रुपये की इनाम राशि के चैक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखरेंगीं: सांसद
इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित की गई है। इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखरेंगीं। उन्होंने आगे कहा कि माननीय मोदी जी के खेलो इंडिया कायर्क्रम उन गरीब कमजोर वगर् व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है जो युवा खेलों में रूचि रखते हैं परन्तु आथिर्क कारणों से खेलों में अपनी प्रतिभाओं को प्रदशिर्त नहीं कर पाते।
फरवरी माह में महिला सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा: बिधूड़ी
अस संदर्भ में बिधूड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले वर्ष फरवरी माह में महिला सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कबड्डी की दोनों टीमें भाग लेंगी। इसके बाद अप्रैल माह में महिला वर्ग खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समय-समय पर दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन द्वारा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी, जिन युवाओं की खेल में रूचि है यह उनके लिए अच्छे अवसर हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!