कर्ज, करप्शन और कमीशन के सांप कौन पकड़ेगा... मध्य प्रदेश में सांपों की गिनती पर भड़की कांग्रेस

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सांपों की गिनती कराने का फैसला किया है, जिसे लेकर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा है।

Gausiya Bano
Published on: 21 April 2025 4:57 PM IST
Madhya pradesh cm mohan yadav decision of counting of snakes congress jitu patwari targets bjp government
X

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में सांपों की गिनती करवाने का फैसला किया है। उन्होंने राज्य में सांप काटने की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है। इसे लेकर सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। अब सीएम के इसी फैसले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गंभीर मुद्दों को छोड़कर सांपों की गिनती कराने में लगी है। कांग्रेस ने आगे सवाल किया कि आखिर कर्ज के सांप, करप्शन के सांप, कमीशन के सांप को कौन पकड़ेगा?

सीएम मोहन यादव क्यों करा रहे हैं सांपों की गिनती?

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित वन संरक्षण एवं जलवायु समर्थ आजीविका विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सीएम मोहन यादव ने सांपों की गिनती कराने की बात कही। उन्होंने आगे वन विभाग के अधिकारियों से पूछा कि क्या वाइल्ड लाइफ एक्ट में सांपों की गिनती का प्रावधान है। इसका जवाब मिलते ही सीएम ने कहा कि वन क्षेत्रों में सांप काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, इसलिए वह निवेदन करते हैं कि अब से सांपों की गिनती चालू करा दी जाए।

कांग्रेस ने सीएम के फैसले को लेकर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव ने इस फैसले पर अब कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए सीएम के फैसले पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा, 'हमारी हजारों समस्याओं को दरकिनार करके मुख्यमंत्री अब सांपों की गिनती करवा रहे हैं! सच में यह कमाल है! मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार सांपों को ढूंढने जंगल जा रही। लेकिन भाजपा अपने आसपास के सांपों को कैसे भूल रही है? कर्ज के सांप, करप्शन के सांप, कमीशन के सांप! इन्हें कौन पहचानेगा? आखिर इन्हें कौन पकड़ेगा?'


Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story