TRENDING TAGS :
मध्य प्रदेश: EVM की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्गरूम के बाहर कांग्रेस ने डाला डेरा
मध्यप्रदेश में मतदान हो चुका है सभी रथी-महारथी अपने खेमे में लौट चुके हैं। लेकिन अब यहां ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सियासी धमाचौकड़ी तेज हो गई है। कांग्रेस जहां वर्तमान बीजेपी सरकार पर मशीनरी के दुरपयोग का आरोप लगा रही है।
भोपाल : मध्यप्रदेश में मतदान हो चुका है सभी रथी-महारथी अपने खेमे में लौट चुके हैं। लेकिन अब यहां ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सियासी धमाचौकड़ी तेज हो गई है। कांग्रेस जहां वर्तमान बीजेपी सरकार पर मशीनरी के दुरपयोग का आरोप लगा रही है। वहीं बीजेपी ने विरोधी कांग्रेस की हार का ऐलान कर दिया है। इस सबके बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.एल. कांताराव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सभी दलों को भरोसा दिलाया है।
ये भी देखें : पैसा ट्रांसफर होने की जानकारी के बाद भी बिल्डरों को छोड़े रहा प्राधिकरण
आपको बता दें, भोपाल के स्ट्रॉन्गरूम की बिजली तीन घंटे तक गुल रहने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वहां डेरा जमा दिया है। इसके बाद राज्य संगठन के निर्देश पर लगभग हर जिले के स्ट्रॉन्गरूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता रतजगा कर रहे हैं।
नेता कर रहे दौरा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भोपाल की पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रॉन्गरूम का जायजा लिया, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी स्ट्रॉन्गरूम पहुंचे।
ये भी देखें :असदुद्दीन ओवैसी के बोल बचन- कुत्ता, कांग्रेस, पॉकेटमार और पेशाब
क्या बोले पचौरी
पचौरी ने यहां कहा, कार्यकर्ताओं को जहां बैठने की अनुमति दी गई है, वहां से स्ट्रॉन्गरूम नजर नहीं आता, लिहाजा आयोग को इसमें बदलाव लाना चाहिए।
ये भी देखें :कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां इस प्लान से होंगी जिन्दगी की हकीकत से रूबरू
बीजेपी ने क्या कहा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, इस चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह हार नजर आ रही है, जिसके चलते वह तरह-तरह के आरोप लगा रही है, चुनाव नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने अपनी हार के लिए ईवीएम पर छेड़छाड़ के आरोप लगा रही है।
अब आयोग का भी जवाब देख लीजिए
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने कहा कि राज्य के स्ट्रॉन्गरूम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता है, वहीं स्ट्रॉन्गरूम को सभी की उपस्थिति में सील किया गया है। सुरक्षा बलों की तैनाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!