TRENDING TAGS :
योगी की राम प्रतिमा के विरोध में साधु-संत, क्या फिर भी सीएम अयोध्या में करेंगे ऐलान
अयोध्या : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय राम की अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि सीएम यहां भव्य राम प्रतिमा की स्थापना की घोषणा कर सकते हैं लेकिन अभीतक उन्होंने ऐसा कुछ कहा नहीं है लेकिन इस योजना को लेकर अयोध्या में साधु-संतों ने विरोध जाताना शुरू कर दिया है।
ये भी देखें : LIVE VIDEO: अयोध्या में दीपोत्सव, सीएम ने किया ऐलान- फैजाबाद का नाम बदलकर होगा अयोध्या
ये भी देखें : दीपावली पर संतो को अयोध्या पहुंचने की अपील, योगी बोले- सारे काम यथा समय पूरे होंगे
ये भी देखें : लखनऊ -अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, तिरंगे लहराते दर्शकों में जोश
रामलला मंदिर के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कड़े शब्दों में कहा कि राजनीतिज्ञों की मूर्तियों की क्या दुर्दशा होती है, उसे हम सभी जानते हैं। ऐसा न हो कि भगवान राम की भी प्रतिमा को भी उन्हीं परिस्थितियों का सामना करना पड़े।
दास कहते हैं, भगवान राम का स्थान मंदिर में है, किसी खुले स्थान में नहीं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की प्रतिमा राजनीतिक प्रसार का माध्यम नहीं बनना चाहिए। खुले में भगवान की मूर्ति किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि खुले में कौन प्रतिमा का ध्यान रखेगा और रोज पूजा करेगा।
राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास का कहना है कि भगवान राम की प्रतिमा किसी दूसरी प्रतिमा की तरह नहीं है। सरकार को उसकी उचित देखभाल का प्रबंध करना पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!