TRENDING TAGS :
इजरायली पीएम की भारत यात्रा का होगा विरोध : जमीयत
जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने ऐलान किया कि आगामी चौदह जनवरी से शुरू हो रही इजरायली पीएम बेंजामीन नेतन्याहू की भारत यात्रा का खुला विरोध किया जाएगा। जमीयत ने देश के विभिन्न वर्गों और संगठनों से इजरायली पीएम की यात्रा का
सहारनपुर: जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने ऐलान किया कि आगामी चौदह जनवरी से शुरू हो रही इजरायली पीएम बेंजामीन नेतन्याहू की भारत यात्रा का खुला विरोध किया जाएगा। जमीयत ने देश के विभिन्न वर्गों और संगठनों से इजरायली पीएम की यात्रा का विरोध करने का आह्वान किया है।
देश की राजधानी दिल्ली स्थित इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित हुई जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद गुट) की बैठक में इजराईली प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया गया। मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि हिंदुस्तान ने हमेशा फिलिस्तीनियों का साथ दिया है और फिलिस्तीन ने हमेशा भारत की दोस्ती का दंभ भरा है। कहा कि भारत की सरकारों ने हमेशा ही फिलिस्तीन के दबे और मजलूमों की आवाज संयुक्त राष्ट्रसंघ में उठाने का काम किया है।
इसलिए आगामी चौदह जनवरी से शुरू हो रही इजराईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नितिन याहू की भारत यात्रा का विरोध किया जाएगा। और देश की फिलिस्तीनी दोस्ती और पुरानी नीतियों को दुनिया के सामने लाने का काम किया जाएगा। जमीयत ने इस विरोध में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न संगठनों और वर्गो से भी आहवान किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!