TRENDING TAGS :
दीपिका JNU विवाद: पद्मावती के समर्थन में आए मनोज तिवारी व हंस राज हंस, कहा-
दीपिका पादुकोण को लेकर दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी के सांसद हंस राज हंस का बयान सामने आया है। हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू विवाद के बाद छात्रों का समर्थन करने के लिए पहुंची थीं।
नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण को लेकर दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी के सांसद हंस राज हंस का बयान सामने आया है। हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू विवाद के बाद छात्रों का समर्थन करने के लिए पहुंची थीं। जेएनयू विवाद में दीपिका के छात्रों के साथ खड़े होने और उनका समर्थन किए जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि दीपिका सबके सामने आकर ये बात साफ करें कि वह वहां किसलिए गई थीं।
यह पढ़ें...दिल्ली: जेएनयू हिंसा को लेकर कल निकाला जाएगा ‘वीसी हटाओ जेएनयू बचाओ’ मार्च
दीपिका के जेएनयू जाने पर मनोज भले ही विरोध के स्वर ऊंचे करते नजर आए ,लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छपाक का बहिष्कार नहीं होना चाहिए। मनोज तिवारी दीपिका को देशभक्त सुपरस्टार कहा है। उन्होंने कहा, "हिंसा का विरोध करना ही चाहिए। मेरा मानना है कि दीपिका का जाना हिंसा के विरुद्ध ही था। वैसे उनकी फिल्म भी आ रही है लेकिन लगता है कि जिस तरह वह छात्रों के साथ खड़ी हो गई लोगों ने मिसलीड किया है दीपिका को। वह ग्रुप तो है इंडिया आर्मी मुर्दाबाद कहने वाला। वहां कन्हैया कुमार भी खड़े थे दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है।
दीपिका को गलत जानकारी देकर उनको वहां ले जाया गया है। दीपिका का विरोध करने वालों के बारे में मनोज का कहना है कि सबको अधिकार है कि हिंसा के विरुद्ध बोले लेकिन इन लोगों ने दीपिका की इमेज को खराब करने की कोशिश की अपने झूठ से ऐसा मुझे लगता है। मेरा यह मानना है कि मैं अंदाजा ही लगा सकता हूं।
उन्होंने कहा, "अब दीपिका के ऊपर है कि वह अपनी बात करें कि कन्हैया कुमार के साथ खड़े होने का उनका पहले से प्लान था या वह अपनी फिल्म के लिए प्रचार के लिए गलतफहमी में कुछ लोगों के साथ खड़ी हुई। आईशा घोष जो जेएनयू की अध्यक्ष है उसके साथ खड़े होने में कोई दिक्कत नहीं है। सवाल उठे हैं कन्हैया कुमार के साथ खड़े होने में और दीपिका को पता नहीं होगा कि वह कन्हैया कुमार वही है जिसने कहा था की भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी। इंडियन आर्मी मुर्दाबाद, भारत तेरे टुकड़े होंगे, मेरा मानना है कि दीपिका ऐसे नारों को समर्थन करेंगी।
यह पढ़ें...वकील की हत्या पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को कहा-अपराधी, किया ये TWEET
भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंस राज हंस ने दीपिका के जेएनयू जाने वाले मामले पर कहा, मेरा मानना है कि आर्टिस्ट इनोसेंट होता है, वो अपने फ़िल्म के प्रोमोशन में व्यस्त रही होंगी। उन्हें पता नही होगा कि पिछले दिनों जेएनयू में क्या हुआ। मैंने दीपिका पादुकोण को देखा, वो परेशान थी, खामोश थीं और खामोशी से वापिस लौट आईं, दीपिका पादुकोण ने किसी को सपोर्ट नही किया।
'दीपिका के बिहाफ पर लोग कैसे बोल रहे हैं? जो बंदा कुछ बोला ही नही, जब दीपिका पादुकोण जेएनयू गयीं तो उत्साह में थीं कि युवाओं के बीच फ़िल्म की प्रमोशन करेंगी लेकिन वहां माहौल देखा तो घबरा हुई थीं। लेकिन वो भी किसी की बेटी है, तो बेचारी वापिस लौट आयी। अगर नेगेटिव बातों को सपोर्ट करतीं तो गलत मैसेज जाता। आर्टिस्ट इतना शातिर नही होता है।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!