TRENDING TAGS :
MCD ELECTION: 270 वार्डों के लिए वोटिंग खत्म, करीब 54% मतदान
नई दिल्ली: दिल्ली के 3 नगर निगमों की 272 में से 270 सीटों के लिए रविवार (23 अप्रैल) को वोटिंग हुई। राज्य चुनाव आयुक्त एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 5.30 बजे तक करीब 54% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि इससे पहले 2012 के निगम चुनाव में भी करीब 54% मतदान हुआ था।
इस बार कुल 13141 पोलिंग स्टेशन थे। 2 सीटों पर उम्मीदवारों की मौत हो जाने के कारण वोटिंग नहीं हुई। सराय पीपल थला और मौजपुर वार्ड में वोटिंग टल गई। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। पहला वोट दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश में डाला।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस में परिवार के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि जनता उनके काम से खुश है और जीत 'आप' पार्टी की होगी। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी कृष्णा नगर में वोट डाला। वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पॉश इलाकों में मतदान कम होता, क्योंकि धूप में पॉश कॉलोनी वाले बाहर नहीं निकलते हैं।
मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, पूर्वी आजाद नगर में ईवीएम में खराबी की वजह से हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन करने वाले अरविंदर सिंह लवली वोट नहीं डाल पाए।
पहली बार वोट करने वालों को तोहफा भी दिया जा रहा है। स्टेट इलेक्शन कमिश्नर एसके श्रीवास्तव के मुताबिक, पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं गुलाब का फूल और चॉकलेट्स जैसे गिफ्ट दिए जा रहे हैं। इस चुनाव में 18 साल के मतदाताओं की संख्या करीब 25 हजार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!