TRENDING TAGS :
मोदी कैबिनेट के फैसले: दो एम्स हॉस्पिटल और पटना में गंगा पर पुल निर्माण पर लगी मुहर
नई दिल्ली: मोदी सरकार के कैबिनेट की बैठक आज शाम संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण पटना में गंगा नदी पर चार लेन के पुल का निर्माण, मदुरै व तेलंगाना में एम्स का निर्माण व उज्ज्वला योजना से संबंधित कई मुख्य फैसले पर निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें— मुंबई के कामगार अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 150 घायल, बचाव कार्य जारी
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर एक चार लेन का पुल निर्माण को अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि यह पुल महात्मा गांधी सेतु के समानांतर होगा। इस पुल के निर्माण पर 2,926 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये पुल तीन साल में बनकर तैयार हो जायेगा।
ये भी पढ़ें— भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए CM के रूप में ली शपथ
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कैबिनेट ने दो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के निर्माण को भी मंजूरी दी है। इनमें से एक का निर्माण तमिलनाडु के मदुरै में तो दूसरे का निर्माण तेलंगाना में होगा। मदुरै में एम्स के निर्माण में 1.264 करोड़ तो तेलंगाना में एम्स निर्माण में 1,208 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ये भी पढ़ें— भारत की आर्थिक वृद्धि को नोटबंदी से झटका लगा: रघुराम राजन
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सबके लिए जारी करने का निर्णय लिया है। ऐसे गरीब परिवार जिनके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, वह इसके लिए आवेदन कर सकेंगे और कुछ की स्वघोषणा का पत्र दे सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!