TRENDING TAGS :
पीएम मोदी ने किया म्यूजियम आफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन
मुंबईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लोकप्रिय डायलॉग का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने लोगों से पूछा- 'हाउ इज द जोश'। उन्हें इसका गर्मजोशी से जवाब भी मिला। सामने से आवाज आई, हाई सर।
इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीबीएफसी बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी, मनोज कुमार, आशा भोंसले, एआर रहमान, आमिर खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद रहे।
गौरतलब है इस म्यूजियम में विज़ुअल और ग्राफिक्स, फिल्म क्लिपिंग जैसे इंटरेक्टिव माध्यम से भारतीय सिनेमा की कहानी सुनाई जाएगी।
म्यूजियम के एक हिस्से में गांधी गैलरी भी बनाई गई है। जहां महात्मा गांधी और उनके दर्शन पर आधारित फिल्मों की प्रदर्शनी लगी है। इस म्यूजियम में 40 से ज्यादा इंटरेक्टिव गैलरीज हैं और यह इमारत करीब 8000 वर्ग मीटर में फैली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!