TRENDING TAGS :
Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल- सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
Delhi Election: दिल्ली में चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है लेकिन उससे पहले पूर्व सीएम केजरीवाल की मुसीबत बढ़ गई है।
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल जहाँ एक तरफ दिल्ली चुनाव के तारीखों का ऐलान हुआ वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्रालय की तरफ से केजरीवाल और सिसोदिया पर ईडी को मुक़दमा चलाने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से शराब घोटाले मामले में ईडी को केस चलाने की अनुमति दे दी गई है। इससे अब आप की मुश्किलें बढ़ सकती है।
जानकारी के लिए बता दे कि पिछले साल ईडी की कार्रवाई के चले ही अरविन्द केजरीवाल को 21 को गिरफ्तार कर लिया गया था। और मई में उनकी पार्टी और बाकी नेताओं के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गई थी। जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल अपनी चार्जशीट के खिलाफ याचिका दायर करने हाईकोर्ट गए थे। जहाँ उन्होंने कहा था कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर रोक लगाईं जाए। बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। जहाँ कोर्ट की तरफ से ये कहा गया था कि पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी।
शराब घोटाला केस क्या है
काफी लम्बे समय से केजरीवाल समेत आप के कई नेता मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे है। इसी मामले के चलते केजरीवाल जेल भी जा चुके है। जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना के समय में नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति शुरू की थी। इस नीति के तहत दिल्ली में शराब का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देने की बात कही गई थी। जिसके बाद जुलाई 2022 में इस आबकारी नीति को लेकर बवाल मच गया था। जिसके चलते एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी।
बाद में सीबीआई ने इस केस को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद इस केस में ईडी की एंट्री होती है। ईडी ने इस केस को लेकर 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला बताया था। इस नीति में बताया गया था कि शराब पॉलिसी बदलवाने के एवज में आप की सरकार ने साउथ कंपनियों से पैसे लिए थे। वहीं इस मामले पर AAP ने कहा था कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई है और उस नीति की फ़ाइल पर आखिरी मुहर तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल वैजल ने लगाई थी।