आग में झुलसा मुंबई का ED दफ्तर, 12 दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कर रही कोशिशें

मुंबई के ED दफ्तर में भीषण आग गई है, जिसके बाद मौके पर 12 दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत कर रही हैं।

Gausiya Bano
Published on: 27 April 2025 10:03 AM IST (Updated on: 27 April 2025 10:52 AM IST)
Mumbai ed office fire news 12 fire brigade rushed to spot
X

आग पर काबू पाती दमकल विभाग की टीम

Mumbai ED Fire News: मुंबई में आज रविवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बिल्डिंग से धुएं का गुब्बार उठता नजर आ रहा था, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद आग लगने की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। फिलहाल राहत की बात है कि आग की इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

क्या है मामला?

दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर है, जिसमें आज अचनाक आग लग गई। यह घटना तड़के ढाई बजे के आसपास हुई। देखते ही देखते तेज धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगीं। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। इसके बाद तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने लगातार 5 घंटे से भी ज्यादा समय तक मशक्कत किया। वहीं मुंबई दमकल विभाग का कहना है कि बिल्डिंग में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story