TRENDING TAGS :
Chhattisgarh: सुकमा जिले में 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने किया सरेंडर, लाखों रुपये के थे इनामी
Chhattisgarh Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया है।
Chhattisgarh Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज 18 अप्रैल को 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, पहले 9 महिलाएं समेत 22 नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद 2 महिलाओं समेत 11 अन्य ने भी सरेंडर कर दिया। इन 33 नक्सलियों में से तकरीबन 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का इनाम भी था।
सरेंडर किए गए नक्सलियों में 22 सक्रिय थे- पुलिस
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि सरेंडर किए गए 33 नक्सलियों में से 22 माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) डिवीजन में और 11 फुलबगड़ी के पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे।
उन्होंने आगे कहा, "माड़ डिवीजन के तहत पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) में डिप्टी कमांडर मुचाकी जोगा (33) और उसकी पत्नी मुचाकी जोगी (28) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। जबकि 2 अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये, 11 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये और 2 नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था।"
जानकारी के मुताबिक, इन सभी नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसके अलावा इन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
बता दें कि साल 2024 में सुकमा सहित 7 जिलों में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इससे पहले 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 26 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!