वाह! दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर भाला फेंका, PM ने दी बधाई, जानें इस लीग की पूरी कहानी

Doha Diamond League 2025: दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन शानदार, जानदार और जबरदस्त रहा। यहां उन्होंने अपने करियर का बेस्ट थ्रो किया।

Gausiya Bano
Published on: 17 May 2025 10:30 AM IST
Neeraj Chopra Best Throw In Doha Diamond League 2025 Qatar Know Details
X

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो

Doha Diamond League 2025: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने दोहा डायमंड लीग 2025 में पहली बार 90.23 मीटर भाला फेंका। यह उनके करियर का सबसे बेस्ट थ्रो है। इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर था, जिसे उन्होंने 2022 के डायमंड लीग में हासिल किया था। हालांकि, नीरज ने भले ही अपने करियर का बेस्ट थ्रो किया, लेकिन वह इस लीग में गोल्ड हासिल नहीं कर पाए। वह दोहा डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे। पहले स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 91.06 मीटर का भाला फेंका, जबकि तीसरे स्थान पर ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन रहे, जिन्होंने 85.64 मीटर दूर भाला फेंका।

PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

नीरज चोपड़ा भले ही दोहा डायमंड लीग 2025 में गोल्ड हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन वह 90 मीटर से ज्यादा दूर तक भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई बन गए हैं, जो गर्व की बात है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए नीरज चोपड़ा को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, 'शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का फल है। भारत को खुशी और गर्व है।'

दोहा डायमंड लीग 2025 में ऐसा रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी तय की। दूसरे प्रयास में उन्होंने फाउल कर दिया। इसके बाद तीसरे प्रयास में नीरज ने 90.23 मीटर भाला फेंका, जो काबिल-ए-तारीफ है। चौथे प्रयास में नीरज ने 80.56 मीटर दूर भाला फेंका, फिर पांचवां प्रयास फाउल हो गया। आखिर में छठे प्रयास में नीरज ने 88.20 मीटर दूर भाला फेंका।

वहीं जूलियन वेबर ने अपने छठे प्रयास में 91.06 मीटर भाला फेंककर नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया।

क्या है डायमंड लीग 2025?

डायमंड लीग एथलेटिक्स का एक टूर्नामेंट है। इसमें एथलेटिक्स के 16 इवेंट होते हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। यह टूर्नामेंट हर साल दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित होता है। इस साल डायमंड लीग 16 मई (शुक्रवार) को कतर के दोहा में आयोजित हुआ, जिसमें नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन रहा।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story