Newstrack Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन बधाई संदेश: न्यूजट्रैक अवार्ड घोषित

Newstrack Award: हमें नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वाट्सएप पर डेढ़ हजार, फेसबुक पर लगभग पांच हजार और न्यूजट्रैक मेल आईडी पर एक हजार से अधिक शुभकामना संदेश मिले।

Newstrack          -         Network
Published on: 23 Sept 2022 9:00 AM IST (Updated on: 23 Sept 2022 9:12 AM IST)
PM Narendra Modi
X

पीएम नरेंद्र मोदी। (Social Media)

Newstrack Award: हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी हस्ती हैं जिनके जन्मदिन का हर किसी को इंतजार रहता है। नरेंद्र मोदी की 72वीं वर्षगांठ के अवसर न्यूजट्रैक/अपना भारत ने अच्छे बधाई संदेशों पर पुरस्कारों का एलान किया था। हमें नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वाट्सएप पर डेढ़ हजार, फेसबुक पर लगभग पांच हजार और मेल आईडी पर एक हजार से अधिक शुभकामना संदेश मिले। इन संदेशों को हमारे संपादक मंडल ने पढ़ने और देखने के बाद इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन बधाई और शुभकामना संदेशों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इसके अलावा पांच और बेहतर संदेशों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना है। विजेताओं के नाम और उनके बधाई संदेश इस प्रकार हैंः

टॉप थ्री विजेताओं के नाम

अशोक पटेल, राजकोट, गुजरात (प्रथम पुरस्कार) 5100 रुपये


यशस्वी सिंह, कक्षा-4, लखनऊ पब्लिक स्कूल, प्रगति पुरम, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) (द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये)



अनन्या झा, क्लास-2, सेंट गिरि स्कूल सरिता विहार, नई दिल्ली (तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये)

सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक को पांच-पांच सौ रुपये) विजेताओं के नाम


शेखर श्रीवास्तव- आशियाना, लखनऊ


 अंजलि, भोपाल, मध्य प्रदेश


गगनदीप, अलवर, राजस्थान


वीरेन्द्र रितु हांडा, हैदराबाद


मकवाना पुरूषोत्तम भाई, राजकोट, गुजरात


Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!