TRENDING TAGS :
सुधर जाओ! गंगा किनारे 500 मीटर तक कचरा फेंकने पर देना होगा 50 हजार जुर्माना
एनजीटी ने उत्तराखंड में हरिद्वार से लेकर यूपी में उन्नाव तक गंगा नदी के दोनों किनारों पर 500 मीटर तक कचरा निपटान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने गुरुवार को उत्तराखंड में हरिद्वार से लेकर यूपी में उन्नाव तक गंगा नदी के दोनों किनारों पर 500 मीटर तक कचरा निपटान पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यायाधिकरण ने इस परिधि में कचरा फेंकने पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाए जाने की भी घोषणा की है।
यह भी पढ़ें .... सचमुच जीवनदायनी है गंगा की माटी, वैज्ञानिक शोधों ने किया साबित
गंगा नदी की सफाई और पुनरोद्धार से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार ने कहा कि नदी की साफ-सफाई पर भारी मात्रा में धनराशि खर्च की जा रही है, लेकिन वांछित परिणाम दिखाई नहीं पड़ रहे।
अपने 543 पेज के आदेश में न्यायाधिकरण ने यह भी कहा है कि नदी के दोनों किनारों पर 100 मीटर के दायरे में आने वाला सारा इलाका 'गैर-निर्माण क्षेत्र' घोषित किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें .... NBRI के वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला अनोखा पौधा, गंगा के प्रदूषण को करेगा कम
एनजीटी ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में गंगा नदी की सहायक नदियों या प्रमुख नालों के किनारे स्थित प्रदूषण फैलाने वाले 13 कारखानों को बंद किए जाने का आदेश दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


